Login

News In Details

मुरादाबाद | कचहरी परिसर से रातो रात रजिस्ट्री कार्यालय को कही और शिफ्ट कर दिए जाने से खफा अधिवक्ताओं ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट पर बैरीकेडिंग करते हुए जाम कर दिया | इस दौरान कोई भी अधिकारी अपने कार्यालय नहीं पहुच सका | यहाँ अधिवक्ता रजिस्ट्री कार्यालय को पुनः कचहरी परिसर में स्थापित किये जाने की मांग कर रहे थे | बता दें बीते रविवार को छुट्टी के दिन रातो रात कचहरी परिसर से रजिस्ट्री कार्यालय को नए मुरादाबाद में शिफ्ट कर दिया गया था | चूँकि सभी अधिवक्ता कचहरी परिसर में ही बैठते है लिहाजा उन्हें किसी रजिस्ट्री को करवाने के लिए नए मुरादाबाद में जाना पड़ेगा | इसी को लेकर यहाँ बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने कड़ा विरोध दर्ज किया |

मुरादाबाद बार एसोसिएशन के महासचिव अभिषेक भटनागर ने यहाँ कहा कि कचहरी परिसर से चोरी छिपे रजिस्ट्री कार्यालय को यहां से नए मुरादाबाद में शिफ्ट कर दिया गया है जिसकी जानकारी न तो बार एसोसिएशन को दी गई और न ही जनपद के न्यायाधीश को दी गई | रजिस्ट्री कार्यालय को जहाँ शिफ्ट किया गया है वह पूरी तरह से न तो डेवलप हुआ है और न ही सुरक्षा की दृष्टि से सही है उसके बावजूद उसे यहाँ से रात में शिफ्ट कर दिया गया | इसका बार एसोसिएशन कड़ा विरोध जता रहा है और यह मांग करता है की रजिस्ट्री कार्यालय कचहरी परिसर में ही स्थापित हो |

उन्होंने कहा की मुरादाबाद आईजी की रिपोर्ट के मुताबिक जिस जगह रजिस्ट्री कार्यालय स्थापित किया जा रहा है वहा हम किसी तरह की सुरक्षा प्रदान नहीं कर सकते उसके बावजूद नए मुरादाबाद में रजिस्ट्री कार्यालय को शिफ्ट किया गया है इससे जिलाधिकारी मुरादाबाद की मंशा साफ़ हो जाती है की वह क्या चाहते है | यदि हमारी मांग नहीं मानी गई और रजिस्ट्री कार्यालय को कचहरी परिसर में दुबारा शिफ्ट नहीं किया गया तो बार एसोसिएशन उग्र आन्दोलन करेगा |
Writer:zninews(2019-02-21)
Type your comment here....
 

Related News